दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों में ‘मूल्य आधारित शिक्षा’ अब एक अनिवार्य पाठ्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में छात्रों को सहानुभूति, ईमानदारी, स्वच्छता, लैंगिक समानता, और समाजिक सेवा जैसे मूल्यों को व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से सिखाया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखते हुए बच्चों को एक बेहतर नागरिक बनाना है। कार्यक्रम में ‘हैप्पीनेस क्लास’ और ‘देशभक्ति करिकुलम’ के तत्व भी शामिल किए गए हैं।